वर्ल्ड एड्स डे प्रत्येक साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है AIDS (acquire immune deficiency syndrome virus) एक वायरस जनित रोग है, लोगो को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए एड्स दिवस मनाया जाता है WHO World health organization प्रति वर्ष विश्व एड्स दिवस के मौके पर एक थीम निर्धारित करती है इस साल का थीम है “Let Communities Lead” इसका मतलब “समुदायों को नेतृत्व करने दे” WHO ने पहली बार विश्व एड्स दिवस सन्। 1988 से मानना शुरू किया इसका मुख्य उदेस्य लोगो को इस जानलेवा बीमारी से जागरूक करना है, आपको बता दे की एड्स एक लाइलाज बीमारी है जिसका अभी तक इलाज संभव नहीं हो पाया है और न ही कोई वैक्सीन बनी है इस बीमारी से बचाने का मात्रा एक ही तरीका है और वो प्रिकॉशन ।
वर्ल्ड एड्स दिवस का थीम क्या है इस साल
इस साल वर्ल्ड एड्स डे की थीम है “Let Communities Lead” जिसका हिंदी में मतलब होता है कम्युनिटी को नेतृत्व करने दे । एड्स से प्रभावित लोगो को एड्स पार्टी जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करना और उन लोगो के जीवन और अच्छा बनाने के लिए अपने आवाज उठाने में सक्षम बने । एड्स ग्रसित लोगो को शिक्षा, रोजगार और स्वस्थ सुविधाओ में समान अवसर होनी चाहिए तभी वर्ल्ड एड्स दिवस का यह थीम सफल होगा।
इस खतरनाक बीमारी से कैसे अपने आप को बचाए
एड्स एक लाइलाज बीमारी है को की HIV एचआईवी वायरस से फैलता है इसके फैलाने के कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार है
1. प्रभावित व्यक्ति से ब्लड लेना:- एड्स से ग्रसित व्यक्ति का ब्लड अगर किसी अन्य व्यक्ति को चढ़ा दिया जाता है तो उसको HIV होने का खतरा बढ़ जाता है
2. इंजेक्शन का प्रयोग से:- अगर एड्स प्रभावित व्यक्ति से प्रयोग किया हुआ इंजेक्शन। किसी अन्य व्यक्ति को लगा दिया जाता है तो उसको एड्स होने को संभावना होता है
3. सेक्सुअल रिलेशन बनाने से :- किसी प्रभावित व्यक्ति से यदि कोई दूसरा व्यक्ति शरारिक संबंध बनाता है तो उसको भी यह बीमारी होने को संभावना प्रबल हो जाती है
4. प्रभावित व्यक्ति के लार (Sliva) से :- यदि एड्स प्रभावित व्यक्ति का लार किसी वजह से किसी अन्य व्यक्ति से अंदर चला जाता है तो यह बीमारी होने की संभावना प्रबल हो जाती है
5. गर्भावस्था से नवजात शिशु में :- यदि कोई महिला गर्भावस्था में है तो उसको जरूर से एचआईवी HIV टेस्ट करनी चाहिए क्योंकि यह बीमारी यदि उस महिला को होगी तो संभावना है को नवजात शिशु को भी हो सकता है
1. किसी का भी ब्लड लेने से पहले उसको HIV जांच जरूर कराएं :- यदि आपको या आपके रिलेशन में किसी को ब्लड की जरूरत होती है तो डोनर का HIV टेस्ट कराने के बाद ही ब्लड स्वीकार करे2. सुरक्षित यौन संबंध बनाए :- आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में सभी रोजमर्रा की कामों में इतना व्यस्त रहते है की उनको अपनी स्वास्थ्य का ख्याल ही नहीं रहता है किसी से शारीरिक संबंध बनाने से पहले ये सुनिश्चित करे कि अगला को कही HIV तो नहीं है ।3 इंजेक्शन का बार बार प्रयोग से बचे :- यह सुनिश्चित करे कि कही भी आप या आपके परिवार किसी वजह से इंजेक्शन लगाना पड़े तो वो पहले से प्रयोग किया हुआ न हो4. नाई की दुकान पर सावधानी बरते :- यदि आप बाल कटवाने या सेविंग करने नाई की दुकान पर जाते है तो यह सुनिश्चित करे की दुकानदार कही यूज किया हुआ ब्लेड तो प्रयोग नही कर रहा है5. प्रेगनेंट वोमेन का HIV टेस्ट जरूर कराएं :- यदि आपके या नजदीकी कोई औरत गर्भावस्था में है तो उसको HIV टेस्ट जरूर करनी चाहिए की कही वो इस वायरस से संक्रमित तो नहीं है क्योंकि यह वायरस नवजात शिशु को हो सकता है यदि पहले ही पता चल जाता है तो इसका इलाज संभव है ताकि शिशु सुरक्षित जन्म ले सके ।
इस जानलेवा बीमारी से कैसे अपने आप को सुरक्षित रखे ?
यह हम सब जानते है एड्स एक जानलेवा बीमारी है और इसका इलाज आजतक संभव भी हो सका है इसलिए बीमारी से बचाव करना ही इसका सबसे अच्छा इलाज है आइए प्रिकॉशन ( बचाव) को समझते है
1. किसी का भी ब्लड लेने से पहले उसको HIV जांच जरूर कराएं :- यदि आपको या आपके रिलेशन में किसी को ब्लड की जरूरत होती है तो डोनर का HIV टेस्ट कराने के बाद ही ब्लड स्वीकार करे
2. सुरक्षित यौन संबंध बनाए :- आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में सभी रोजमर्रा की कामों में इतना व्यस्त रहते है की उनको अपनी स्वास्थ्य का ख्याल ही नहीं रहता है किसी से शारीरिक संबंध बनाने से पहले ये सुनिश्चित करे कि अगला को कही HIV तो नहीं है ।
एलआईसी की नया धमाकेदार स्कीम LIC Jivan Utsav जीवन भर मिलेंगे फायदे
3 इंजेक्शन का बार बार प्रयोग से बचे :- यह सुनिश्चित करे कि कही भी आप या आपके परिवार किसी वजह से इंजेक्शन लगाना पड़े तो वो पहले से प्रयोग किया हुआ न हो
4. नाई की दुकान पर सावधानी बरते :- यदि आप बाल कटवाने या सेविंग करने नाई की दुकान पर जाते है तो यह सुनिश्चित करे की दुकानदार कही यूज किया हुआ ब्लेड तो प्रयोग नही कर रहा है
5. प्रेगनेंट महिला का HIV टेस्ट जरूर कराएं :- यदि आपके या नजदीकी कोई औरत गर्भावस्था में है तो उसको HIV टेस्ट जरूर करनी चाहिए की कही वो इस वायरस से संक्रमित तो नहीं है क्योंकि यह वायरस नवजात शिशु को हो सकता है यदि पहले ही पता चल जाता है तो इसका इलाज संभव है ताकि शिशु सुरक्षित जन्म ले सके ।
HIV वायरस हमारे शरीर को कैसे डैमेज करता है
लड सेल्स कई तरह के होते है जैसे RBC जिसे रेड ब्लड सेल्स कहा जाता है , WBC जिसे व्हाइट ब्लड सेल्स कहा जाता है और ब्लड प्लाज्मा पाया जाता है एचआईवी वायरस WBC सेल्स को कमजोर कर देता है किससे हमारे शरीर का रोग प्रतिरोधक छमता कम हो जाती है जिससे कोई मामूली सी बीमारी भी बड़ा रूप ले लेता है HIV virus मुख्य रूप से आरबीसी को डैमेज करता है और इसके बाद हमारी इम्यूनिटी धीरे धीरे कमजोर हो जाती है और इस प्रकार लंबे समय में यह जानलेवा बन जाती है
एड्स AIDS दिवस पर हम क्या कर सकते है ?
1 लोकल लेवल पर लोगो में जागरूकता फैला सकते है
2 एड्स को फंडिंग देने वाली संस्था को डोनेशन दे सकते है
3 एड्स से प्रभावित लोगो से भेद भाव के प्रति जागरूकता फैला सकते है
आइए हम सम मिलकर इस जानलेवा बीमारी के प्रति लोगो में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाएं ताकि इसे और आगे बढ़ने से रोका जा सके, यह जरूर एक वायरस इंफेक्टेड बीमारी है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि जो लोग इस बीमारी से प्रभावित है उनसे किसी प्रकार का भेद भाव किया जाय यह साथ में खाने पीने, रहने से नहीं फैलता है बस कुछ उपरोक्त बातों का ध्यान रख कर इसे फैलाने से रोका जा सकता है इस एड्स दिवस पर सपथ ले की कोई भी व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित हो तो उससे किसी भी प्रकार के भेद भाव की भावना न रखे और उसको भी समाज में कदम से कदम बढ़ा कर जीने का अधिकार है
अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आता है तो कृपया कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएं
Disclaimer:- dailynews7x24.com किसी भी तरह की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है कृपया अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करे । धन्यवाद