विवेक बिंद्रा ने पत्नी को पीटा कान का पर्दा फटा, कान से भी दे रहा सुनाई, मोबाइल भी तोड़े

मोटिवेशन स्पीकर विवेक बिंद्रा ने पत्नी से मारपीट का मामला सामने आया है इसी साल महज कुछ ही दिन हुए विवेक बिंद्रा की सादी यानिका बिंद्रा से 6 दिसंबर को सम्पन्न हुआ और 14 दिसंबर को उनके खिलाफ उनकी पत्नी ने FIR दर्ज करवा दी, 7 दिसंबर को कुछ बात को लेकर बहस होने के बाद पत्नी से मारपीट का मामला सामने आया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है पूरा मामला Vivek Bindra patni

7 दिसंबर को देर रात विवेक बिंद्रा अपनी मां से किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसमे बीच बचाव मेंc की पत्नी यनिका आ गई जिसपर विवेक बिंद्रा भड़क गए और पत्नी को बुरी तरह से पीटा, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसने बिंद्रा अपनी पत्नी को सोसाइटी के गेट से बाहर की तरफ घसीटते हुए नजर आ रहे है

विवेक बिंद्रा पर IPC कौन सी धारा लगी

विवेक बिंद्रा पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323, 504, 427 और 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है, उनके जीजा वैभव ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यानिका के भाई ने आरोप लगाया कि विवेक की अपनी मां से बहस हो गई थी और जब उन्होंने बीच-बचाव किया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया.

नोएडा के सेक्टर 126 थाने में केस दर्ज

विवेक बिंद्रा के पत्नी यनिका के भाई वैभव क्वात्रा ने नोएडा के सेक्टर 126 थाने में अपनी बहन के साथ हुए पारिवारिक झगड़ो के मामले में केस दर्ज करवाई जिसमे पुलिस ने IPC की 323, 504, 427 और 325 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है बिंद्रा पर अपने पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है उनकी पत्नी का दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है यह भी जानकारी मिली है की उनकी कान का पर्दा फट जाने से उन्हें कुछ सुनाई नही दे रहा है

विवेक बिंद्रा की पहली पत्नी से भी बनता नहीं था

विवेक बिंद्रा के पहली पत्नी गीतिका सबरवाल भी उनसे परेशान रहती थी वो बताती है की उनका जान का खतरा हमेशा बना रहता है विवेक बिंद्रा हमेशा उनसे लड़ाई घगड़े करते रहते थे फरीदाबाद के सेंट्रल जेल में गीतिका ने बिंद्रा के खिलाफ केस दर्ज करवाई थी जिसकी सुनवाई अभी विचाराधीन है इसके बाद गीतिका ने बिंद्रा से तलाक ले ली और उनसे गुजारा भत्ता लेने की भी मांग की उनका एक बेटा भी है

संदीप महेश्वरी का विवेक बिंद्रा से विवाद

बीते दिनों से विवेक बिंद्रा काफी सुर्खियां बिटोरे है जिसमे से एक संदीप महेश्वरी के साथ चल रहे विवाद भी प्रमुख है आपको बता दे की संदीप महेश्वरी एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था जिसका टाइटल था the big schame exposed जिसके बाद संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच टेंशन बढ़ गया, समय के साथ यह टेंशन और भी बढ़ता गया


विवेक बिंद्रा ने संदीप महेश्वरी पर लीगल नोटिस भी भेजवा दिए थे इन दोनो के बीच इतना गैप आ गया था की संदीप महेश्वरी ने विवेक बिंद्रा की नंबर ब्लॉक कर दिया, संदीप महेश्वरी ने दावा किया की उनको यूट्यूब का वीडियो डिलीट करने का भी काफी प्रेशर आया इसके बावजूद भी उन्होंने वीडियो डिलीट नहीं किया

विवेक बिंद्रा कौन है ? Who is Vivek bindra ?

विवेक बिंद्रा एक बहत ही जाना पहचाना हस्ती है Vivek bindra international motivation speaker के साथ ही यूट्यूबर और बड़ा बिजनेस डाट कॉम (badabusiness.com ) बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ भी है

विवेक बिंद्रा सफल बिजनेस बनाने और लोगो को मार्केटिंग टिप्स देते है मल्टी लेवल मार्केटिंग MLM से लोगो का पैसा ऐंठने का आरोप संदीप महेश्वरी ने विवेक बिंद्रा पर लगाए है आपको बता दे की विवेक बिंद्रा की वेमिनार शो बहत ही फेमस है लोग उनके वीडियो बिजनेस सीखने के लिए फॉलो करते है विवेक बिंद्रा के यूट्यूब पर भी काफी फेमस है जिन्होंने 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर इकट्ठा करने में सफलता हासिल की है

विवेक बिंद्रा की संपति Vivek bindra net worth

राजधानी दिल्ली में लग्जरी हाउस के साथ नोएडा में भी विवेक बिंद्रा के पास काफी संपति है विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल शो और वीडियो से अच्छी खासी इनकम करते है अगर इनके नेटवर्थ की बात करे तो ये देश के गिने चुने लोगो की लिस्ट में सामिल होते हैं इनके पास एक मिलियन डॉलर की संपत्ति है

विवेक बिंद्रा जानकारी के मुताबिक 1 महीने में 50 से 60 लख रुपए की कमाई करते हैं वहीं अगर चलना इनकम की बात की जाए तो उनके पास 7 से 9 करोड रुपए होने का अनुमान लगता है वही अपनी कंपनी बाद business.com से करोड़ों की कमाई करते हैं बाद business.com में लोगों को कोर्स मल्टीलेवल मार्केटिंग कोर्से सीखते हैं जिसका वे लोगो से पैसा चार्ज करते है इस कोर्स में लोगों को बिजनेस और मल्टी लेवल मार्केटिंग के गुण सिखाते हैं

Home page

Leave a comment