24 हजार करोड़ रुपया से Pm Janman yojana की शुरुवात, पीएम मोदी ने किसे दी सौगात कौन होंगे लाभार्थी जाने

pm janman yojana

पीएम मोदी का गरीबी से बाहर निकलने का प्रयास

प्रधानमंत्री मोदी दावा किया की उनकी सरकार ने 2014 से 13 करोड़ से अधिक लोगो को गरीबी रेखा से बाहर निकलने में सफलता हासिल की है उन्होंने यह भी बताया की 2014 में एलपीजी कनेक्शन 50-55 प्रतिसत से बढ़कर आज 100 प्रतिसत और बच्चों का जीवन रक्षक टीके लगाने का लक्ष्य भी 100 प्रतिसत हो गया है।

विकसित भारत के चार स्तंभ

पीएम मोदी ने बताया की विकसित भारत के चार स्तंभ इस प्रकार है, भारत के नव मध्यम और गरीब, महिला, खाद उत्पाद और यूवा भारतीय, पीएम मोदी ने बताया की इन चारो स्तंभ को मजबूत करने की जरूरत है भारत का विकास इन अस्तंभो के मजबूत होने पर ही हो सकेगा।

15 वी किस्त भी जारी “पीएम किसान सम्मान स्कीम की”


पीएम मोदी ने साथ ही किसान सम्मान स्कीम की 15 किस्त भी जारी कर दिए जिससे किसानों को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकेगा, उन्होंने झारखंड में 7200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की शुरुवात की जिसमे सड़क, शिक्षा, रेल, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम, कोयला जैसे क्षेत्र सामिल है।

अन्य योजनाओं का भी जिक्र

Pm मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलवाई, इस योजना के तहत सरकार गरीबों और जरूरत मंदो को 5 लाख रुपया का मुफ्त चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने का उद्देश्य रखा है।

24 हजार करोड़ रुपया से Pm Janman Yojana की शुरुवात, पीएम मोदी ने किसे दी सौगात कौन होंगे लाभार्थी जाने

पीएम मोदी ने बुधवार को pm janman yojana की नीव रखी, आदिवासी समुदाय की कल्याण के लिए पीएम मोदी ने pm janman yojana का शुभारंभ किए। इस योजना से मुख्य तौर पर आदिवासी समुदाय को लाभ मिलेगा, झारखंड के रांची जिले के खुटी से इस योजना की शुरुवात की गई, यह योजना बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी लोगो के कल्याण के लिए इसे पीएम मोदी द्वारा लांच किया गया, इस योजना के तहत झारखंड के ट्रायबल कास्ट के लिए कई स्कीम चलाए जाएंगे, इस योजना के अंतर्गत 75 आदिवासी समुदाय के लोगो को जो 22000 से अधिक गांवों में रहते है उनके विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे, इस योजना के तहत पीएम मोदी ने यह भी साबित कर दिया की उनकी सरकार सभी वर्गो के लोगो विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

डिजिटल रूप से Pm janman yojana की हुई शुरुवात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल रूप से जनमन योजना की शुरुवात किए, 24000 करोड़ रुपए की इस योजना से ट्रायबल समुदाय को बीभीं सुविधाएं मुहैया करान सुनिश्चित किया जाएगा, बिरसा मुंडा की जयंती और तीसरे जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर झारखंड के खुटी के बिरसा कॉलेज मैदान से इस योजना को डिजिटल रूप से शुभारंभ किया गया।

इस योजना के तहत क्या क्या फायदा मिलेगा

आपको बता दे की सरकार के आधिकारिक बयान के तहत इस योजना के अंतर्गत पीवीटीजी क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुभिधा, पीने के पानी, साफ सफाई , सड़क, और पोषण के बेहतर सुभधा मुहैया कराई जाएंगी ।

Home Page

Leave a comment