insurance corporation ने बुधवार 29 नवंबर को एक धमाकेदार स्कीम लॉन्च किया जिसका नाम एलआईसी जीवन उत्सव LIC Jivan utsav plan हैं वैसे तो एलआईसी LIC लोगो के जरूरतों के अनुसार हर प्रकार के स्कीम लाती रहती है प्रत्येक वर्ग के लोगो के लिए एलआईसी के पास तरह तरह के स्कीम रहता है लेकिन इस स्कीम में लोगो को लाइफ टाइम रिटर्न मिलने की संभावना जताई जा रही है और साथ ही यह योजना लोगो को बड़े फायदेमंद होने वाली है यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग और पूर्ण लाइफ सेविंग स्कीम है यह स्कीम पॉलिसी धारक को जीवन भर लाइफ इंश्योरेंस कवर प्रदान करती है इस पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसी धारक को दो विकल्पों में से किसी एक को चुनना होता है इन दोनो बिकल्पों के अपने अलग अलग फायदे है पहले विकल्प के अंतर्गत “नियमित लाभ आय ” और दूसरे विकल्प के अंतर्गत “फ्लैक्सी लाभ आय” को चुनना होता है आइए अब आपको बताते है इन दोनो विकल्प के बारे में ।
नियमित आय लाभ और फ्लैक्सी आय लाभ में अंतर
नियमित लाभ आय :- इस विकल्प के अंतर्गत पॉलिसी धारक को नियमित आधार पर वित्तीय भुगतान प्रदान करती रहती है इस प्रकार के विकल्प का महत्वपूर्ण लाभ यह है की ये पॉलिसी धारक के आय के श्रोत की तरह काम कर सकती हैफ्लैक्सी आय लाभ :- यह एक ऐसी योजना है जो आपके जीवन शैली के अनुकूल है इसके अंतर्गत आप अपनी बीमा राशि , प्रीमियम मोड और पॉलिसी टाइम पीरियड को अनुकूलित कर सकते है ।
एलआईसी जीवन उत्सव के बारे में (about LIC jivan utsav)
29 नवंबर दिन बुधवार को एलआईसी ने इस प्लान को लांच किया, यह योजना एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग मनीबैक स्कीम है इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम बीमा राशि 5 लाख रुपया रखा गया है और अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा तय नही किया गया है इसमें पॉलिसी धारक को जीवन भर रिटर्न मिलेगा और साथ ही प्रीमियम भुगतान का समय 5 साल से 16 साल तक निर्धारित रहेगी, इसके अंतर्गत बीमा राशि का 10 फीसद तक आय का लाभ मिल सकता है
ब्याज दर क्या रहेगा ( what will be interest rate )
इस स्कीम के अंतर्गत पॉलिसी धारक को 5.5 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज दिया जाएगा यह ब्याज दर सरेंडर या मृत्यु जो भी पहले ही के पूरे महीने के लिए वार्षिक आधार पर किया जाएगा और अगर जरूरत हो तो लिखित अनुरोध देने पर पॉलिसी धारक 75 फीसद तक राशि निकल सकता है जिसमे ब्याज भी शामिल रहेगा।
कौन होगा पात्र (Who eligible )
एलआईसी की इस स्कीम के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु वर्ष 75 रखा गया है इसके अंतर्गत काम से काम 5 साल और अधिकतम 16 साल प्रीमियम भुगतान करना होगा ।
निकासी प्रक्रिया क्या होगी ( How to withdraw)
इस स्कीम के अंतर्गत पॉलिसी धारक के मृत्यु या सरेंडर जो भी पहले हो पर तय किया जाएगा इसके साथ ही लिखित आवेदन देने कर 75 प्रतिशत तक राशि की निकासी कर सकते है इस निकासी राशि में इंटरेस्ट भी सामिल रहेगा ।
ये स्कीम क्यों ले ( why take this scheme )
इस स्कीम को लेने का खास बेनिफिट है इसके अंतर्गत मैच्योरिटी बेनिफिट, संचित बेनिफिट , डेथ बेनिफिट , और सर्वाइवल बेनिफिट सामिल है