आज 26 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा इसे बॉक्सिंग डे मैच के नाम से जाना जाता है
26 दिसंबर को खेले जाने वाले मैच को बॉक्सिंग डे मैच क्यों कहा जाता है ? Why called 26 December test match as “boxing day”
क्रिसमस डे 25 दिसंबर के बाद 26 दिसंबर को जो भी मैच खेला जाता है उसे बॉक्सिंग डे मैच के नाम से जाना जाता है आज के दिन 26 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे मैच खेला जाएगा, यह टेस्ट सीरीज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच का पहला मैच होगा जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जाना जाता है।
आज बॉक्सिंग डे पर साउथ अफ्रीका और इंडिया के टीम का मुकाबला होने वाला है अब तक इतिहास में बॉक्सिंग डे पर इंडिया ने चार मैच जीतने में सफलता हासिल की है, बॉक्सिंग टेस्ट की शुरुआत सन् 1882 ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ग्राउंड से हुआ था बॉक्सिंग डे क्रिकेट कनाडा, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड, त्रिनिदाद-टोबैगो आदि में खेला जाता है ।
क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट what is boxing day test ?
बॉक्सिंग टेस्ट मैच आज 26 दिसंबर को साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच खेला जाएगा, 26 दिसंबर को जो भी मैच खेला जाता है उसे बॉक्सिंग डे मैच के नाम से जाना जाता है बॉक्सिंग डे इसलिए मनाया जाता है कि क्योंकि जो लोग क्रिसमस डे के दिन ड्यूटी पर रहते हैं ऐसे लोगों को 26 दिसंबर को बहुत सारा उपहार देकर बॉक्सिंग डे मनाया जाता है इसलिए 26 दिसंबर को जो भी मैच खेला जाता है उसे बॉक्सिंग डै मैच के नाम से जाना जाता है।
बॉक्सिंग डे क्यों मनाया जाता है why boxing day celebration ?
यह मुख्य रूप से यूनाइटेड किंगडम यानी यूके और उसके गरीबी देश जैसे यूरोपियन देश, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, आदी देशों में मनाया जाता हैं। बॉक्सिंग डे को क्रिसमस डे के बाद दूसरा क्रिसमस डे के रूप में नीदरलैंड, पोलैंड और हंगरी मनाया जाता है।
बॉक्सिंग डे पर भारत कितने मैच खेला howmay match india played on boxing day ?
बॉक्सिंग डे पर भारत ने कुल 16 मैच खेला है जिसमें से चार मैच पर जीत हुई और एक मैच ड्रॉ रहा, बॉक्सिंग डे पर भारत द्वारा खेला गया प्रमुख मैच इस प्रकार है
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया:- 1985 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे पर खेला गया यह मैच ड्रॉ रहा,
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया:- यह मैच 1991 में हुआ जिस पर ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत प्राप्त की
भारत बनाम साउथ अफ्रीका :- यह मैच 1992 में हुआ जिसमें साउथ अफ्रीका 9 विकेट से जीत प्राप्त किया,
भारत बनाम साउथ अफ्रीका:- इंडिया मैच 1996 में खेला गया जिस पर साउथ अफ्रीका ने 222 रन से जीत प्राप्त किया,
भारत बनाम न्यूजीलैंड:- यह मैच 1998 में हुआ जिस पर न्यूजीलैंड ने चार विकेट से विजय प्राप्त किया,
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया:- यह मैच 1999 में हुआ जिस पर ऑस्ट्रेलिया ने एक 180 रन से जीत प्राप्त किया,
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: – यह मैच 2003 में हुआ जिस पर ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत प्राप्त करने में सफल रहा,
भारत बनाम साउथ अफ्रीका: यह मैच 2006 में हुआ जिस पर साउथ अफ्रीका ने 174 रन से जीत दर्ज किया,
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया:- यह मैच 2007 में हुआ जिस पर ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन से विजय प्राप्त की,
भारत बनाम साउथ अफ्रीका :- या मैच 2010 में खेला गया जिस पर भारत में पहली बार साउथ अफ्रीका पर 87 रन से विजय प्राप्त करने में सफल रहा,
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया :- यह मैच 2011 में हुआ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 122 रन से भारत को पराजित किया,
भारत बनाम साउथ अफ्रीका :- बॉक्सिंग डे पर यह मैच 2013 में खेला गया इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से भारत को पराजित किया,
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया:- यह मैच सन 2014 में खेला गया इस मैच का नतीजा ड्रॉ रहा,
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: – यह मैच 2018 में खेला गया इस मैच में भारत ने 137 रन से जीत प्राप्त की,
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया:- यह मैच 2020 में खेला गया इस मैच में भारत ने 8 विकेट से विजय प्राप्त करने में सफल रहा,
भारत बनाम साउथ अफ्रीका :- यह मैच 2021 में खेला गया इस मैच में भारत ने और साउथ अफ्रीका को 113 रन से पराजित किया।
इस प्रकार भारत ने अब तक बॉक्सिंग डे के दिवस पर कुल चार मैच जितने में सफल रहा और दो मैच का नतीजा ड्रॉ रहा, आज के बॉक्सिंग डे के दिवस पर साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच मैच हो रहा है यह मैच बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है यदि आज भारत यह मैच जीत जाता है तो लगातार चौथी बार बॉक्सिंग डे मैच जीतने में सफल हो पाएगा ।
इससे पहले भारत में सन 2018 में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराया, 2020 में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया, 2021 में साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया।